नई दिल्ली, मई 10 -- आम को फलों का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है। कच्चे से लेकर पके आमों से अलग-अलग डिशेज तैयार की जा सकती हैं। वैसे तो कच्चे आम का इस्तेमाल अचार, चटनी के लिए खूब होता है। लेकिन आप चाहें तो इन कच्चे आमों की मदद से और भी मजेदार और टेस्टी डिशेज बनाई जा सकती है। नोट कर लें ये 3 मजेदार रेसिपी।कॉर्न-आम साल्सा सामग्री: * स्वीटकॉर्न (भुट्टा): 1 कप * कटा प्याज : 1 चम्मच * बारीक कटा हरा प्याज : 3 * कटी लाल शिमला मिर्च : 1 कटा हुआ कच्चा आम : 4 चम्मच * बारीक कटा टमाटर : 2 * कटी हुई धनिया पत्ती : 1 चम्मच * पुदीना पत्ती: 1 चम्मच * नीबू का रस : 2 चम्मच * ऑलिव ऑयल : 1 चम्मच * काला नमक : 1/2 चम्मच * काली मिर्च पाउडर : 1/2 चम्मच विधि: भुट्टे को नमक वाले उबलते पानी में कुछ मिनट पका लें। पानी से निकालें और भुट्टे को ठंडा होने दें। एक बाउल में ...