रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- सितारगंज/नानकमत्ता, हिटी। मंडी में कच्चे आढ़तों पर धान की खरीद बंद होने से नाराज किसान सोमवार को मंडी सचिव कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि उनके घरों में अब भी धान पड़ा है, लेकिन मंडी में तौल नहीं हो रही है। वहीं कच्चे आढ़तियों का कहना है कि उनकी खरीद लिमिट पूरी हो चुकी है, इसलिए फिलहाल खरीद रोक दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुले धान क्रय केंद्रों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। किसानों को बताया जा रहा है कि पोर्टल पर लिमिट पूरी हो गई है। दो दिन के अवकाश के बाद जब किसान सोमवारको मंडी पहुंचे तो आढ़ती धान खरीद के लिए नहीं आए। इस पर किसान एसएमओ और मंडी सचिव से मिले। अधिकारियों ने आढ़तियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि लिमिट बढ़ाए बिना तौल संभव नहीं है। आक्रोशित किसान ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष रेशम स...