रुद्रपुर, अक्टूबर 27 -- सितारगंज। सितारगंज मंडी में सोमवार से कच्चे आढ़ती कांटे लगाकर धान खरीद करेंगे। किसानों के मंडी गेट में तालाबंदी व धरना देने के बाद खाद्य विभाग ने कच्चे आढ़तियों को मंडी में कांटे लगाकर धान खरीदने को कहा है। इसमें किसान संगठनों व कच्चे आढ़तियों ने सहमति जताई है। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ सिंघल ने बताया कि सोमवार को कांटे लगाकर तौल की जाएगी। इसके लिए कच्चे आढ़ती लेबर व कांटे बांट का इंतजाम कर रहे हैं। यहां शासन के तय मानकों से धान खरीद होगी। बता दें अभी मंडी में आढ़ती बोली लगाकर ट्रॉलियों से धान खरीदकर सीधे राइस मिलों में उतरवाते थे। किसानों का आरोप था कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लिए निर्णय की अतिरिक्त कटौती की जा रही है। एसएमओ विनय चौधरी ने बताया कि शनिवार के अपराह्न धान खरीद शुरू होने के बाद मंडी में खड़...