बलरामपुर, मार्च 1 -- समस्या पचपेड़वा, बलरामपुर। नगर पंचायत पचपेड़वा के मोहल्ला वरगदही पहली बार नगर पंचायत में शामिल किया गया है। यहां हुए नगर पंचायत चुनाव के बाद लोगों में आशा जगी थी कि वे लोग गांव से अब शहरी हो गए हैं। उन्हें अब शहर की योजनाओं का लाभ मिलेगा। लेकिन दो वर्ष बीतने को हैं मोहल्ला वासियों को अभी भी वार्ड के विकास का इंतजार है। यहां कच्ची सड़क, प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होना, शुद्ध पेयजल की किल्लत जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी लोग वंचित हैं। मोहल्ले में पानी टंकी का निर्माण तो कराया गया, लेकिन उससे आज तक वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो पाई। जगह-जगह बिखरे व लगे कूड़े के ढेर तथा टूटी नालियां विकास की कहानी को बयां कर रही हैं। यहां व्याप्त समस्याओं को लेकर मोहल्ला वासियों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई ...