मोतिहारी, अगस्त 22 -- शहर का सिंघिया सागर न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर तीन का बंजरिया मोहल्ला पंचायत से नगर निगम में शामिल हो गया है। निगम में शामिल होने के बाद भी लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। नगर निगम में शामिल होने के पश्चात लोगों के पॉकेट पर टैक्स का बोझ तो बढ़ गया, मगर समस्याएं ज्यों की त्यों हैं। यहां लोगाें को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। सिंघिया सागर न्यू कॉलोनी में अब तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है। गांव की तरह कच्ची सड़क होने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी होती है। बरसात के दिनों में सड़क पर जलजमाव से आवागमन बाधित हो जाता है। इस कारण सबसे अधिक परेशानी कामकाजी लोगों, महिलाओं, बुजुर्गों व स्कूली बच्चों को होती है। बरसात के समय कच्ची सड़क से होकर गुजरने के दौरान आये दिन बाइक सवार गिरकर जख्मी होते रहते हैं। लेकिन, नगर ...