मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कच्ची सडक पर स्थित कब्रिस्तान के पास बाइक सवार हमलावरों ने बाइक सवार पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरु कर दिए हैं। पुलिस छात्र से बातचीत कर रही है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कालोनी निवासी हरयांशु त्यागी अपने साथी को छोड़ने के लिए रामपुरी गेट पर जा रहा था। जब वह बाइक लेकर कच्ची सड़क पर स्थित कब्रिस्तान के पास पहुंचा तो तीन बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने उनके साथ गाली गलौच कर फायरिंग कर दी। फायरिंग में छात्र व उसका साथी बाल बाल बच गया। हमलावरों ने उसके साथ पहले मारपीट भी की थी। फायरिंग होने से मौके पर अफरा तफरी मच गयी। तीनों हमलावरों धमक...