देवघर, अगस्त 20 -- देवघर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 स्थित तरन टिलहा बंधा बस्ती मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने एक हस्ताक्षरित आवेदन कच्ची सड़क को पक्की पीसीसी सड़क निर्माण करने के संबंध में नगर आयुक्त सह प्रशासक को दिया है। नगर आयुक्त को दिए गए आवेदन में यह जिक्र है कि मोहल्ले में कच्ची सड़क रहने के कारण मोहल्लेवासियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन किसी न किसी कारणवश दुर्घटना का सामना करते रहते हैं। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। खासकर स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले में लाईट की भी सुविधा नहीं है, जिससे आए दिन चोरी-छिनतई की घटना हो रही है। यह भी जिक्र है कि जिस स्थान पर यह कच्ची सड़क है वह मुख्य मार्ग कुंडा बंधा बायपास से करीब 9...