बगहा, अगस्त 4 -- नगर निगम के वार्ड-5 स्थित छावनी मोहल्ले में आधा दर्जन से ज्यादा कच्ची सडकें नाली में तब्दील हो गई हैं। यहां सालोंभर सड़क पर नालियों का पानी जमा रहता है। कच्ची नाली होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर जमा होता है। इस कारण हल्की बारिश में भी लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले के इरशाद आलम, मो. आकिब, चंतारा खातून, सादाब आलम आदि का कहना है कि बरसात के दिनों में मोहल्ले की आधा दर्जन सडकें लबालब भर जाती हैं। इसके बाद चारपहिया वाहन तो दूर, पैदल चलना भी दूभर हो जाता है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर जमा होता है। सालोंभर पानी जमा रहने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। पानी के सड़न से बदबू आती है। इससे अगल-बगल के लोगों को परेशानियों का सामना ...