रुद्रपुर, दिसम्बर 10 -- रुद्रपुर। मंगलवार देर रात किच्छा रोड पर तेज रफ्तार दो युवकों की बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर लदे कच्ची शराब से भरे कट्टे फटकर सड़क पर फैल गए और सैकड़ों पाउच इधर-उधर बिखर गए। हादसे के बाद घबराए दोनों युवक मौके से अपनी बाइक वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही रम्पुरा चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर फैल चुकी शराब, कट्टों और उप्र नंबर की बाइक को कब्जे में ले लिया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि फरार दोनों युवकों की पहचान की जा रही है। वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...