बाराबंकी, दिसम्बर 21 -- बाराबंकी। कल्याणी नदी के उस पार कई गांवों में कच्ची शराब बनाने और देशी शराब के पैकेटों में पैकिंग कर बिक्री की सूचना पर रविवार को आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची। नाव पर बैठकर टीम उस पार पहुंच ताबड़तोड़ 14 स्थानों पर दबिश दी। टीम को मौके पर 35 लीटर कच्ची शराब और भारी मात्रा में लहन बरामद हुआ। उक्त दो मामलों में असंद्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। असंद्रा थाना क्षेत्र के कल्याणी नदी के उस पार ग्राम बेला टिकुरी, मंझौती व अशरफपुर गांव में स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के संयुक्त कार्रवाई में रविवार 14 स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 35 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। एक स्थान पर कच्ची शराब बनाने के लहन के साथ ही देशी शराब के करीब एक दर्जन पैकेट मिले। हालांकि अधिकारी बरामद उक्त देशी शराब के पैकेटों को ल...