महाराजगंज, नवम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम डोमा निवासिनी महिलाओं ने गांव में कच्ची शराब की हो रही बिक्री के खिलाफ शनिवार को निचलौल तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शराब बंद कराने की मांग को लेकर तहसीलदार अमित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इनका आरोप है कि गांव में शराब के खिलाफ सड़क जाम करने के बावजूद प्रशासन गंभीर नहीं है। इससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। ग्राम डोमा निवासिनी सीता, सुभावती, मुन्नी, सुभागी, मीरा, रेनू ,गीता, मीना और उर्मिला आदि का कहना है कि इनके गांव में तकरीबन दस स्थानों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। इसकी सूचना पहले भी आबकारी विभाग और पुलिस को दी गई थी। तीन सप्ताह पहले गांव में इसके विरोध में सड़क जाम भी किया गया था। आबकारी विभाग द्वारा खानापूर्ति कर छोटी-छोटी कार्रवाई करके ...