रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- सितारगंज। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी की आरोपी महिला के विरुद्ध केस दर्ज किया है। चिंतीमजरा निवासी विवेक चंद ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह अपने साथी करन के साथ घर के बाहर खड़ा था। तभी दो महिला एक बड़ा थैला लेकर ई-रिक्शा पर सवार होकर पास से गुजरी। उनके वहां से निकलते ही कच्ची शराब की तेज दुर्गंध आई। शक होने पर महिला का पीछा किया तो देखा कि दोनों महिला पास में रहने वाली एक महिला के घर घुस गई और थैला देकर बाहर आ गई। दोनों महिलाओं के निकलने के बाद जब पड़ोसी महिला को पकड़ कर उसे दिए थैलों की जांच की तो उसमें कच्ची शराब के दर्जनों पाउच बरामद हुए। जिसे बाद में पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामले में विवेक ने पुलिस से आरोपी महिला के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद...