बरेली, जून 14 -- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और क्लेम में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह ने कच्ची शराब के लिए बदनाम भोजीपुरा के कंचनपुर को अपना ठिकाना बना रखा था। पूरा गिरोह बड़ी सावधानी से फर्जीवाड़ा कर अब तक करीब दो हजार क्लेम इस तरह से निकाल चुका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एसटीएफ के मुताबिक गिरोह में शामिल बासिद नाम का अभियुक्त फर्जी आधार कार्ड बनाता है। पिछले दिनों उसका एक साथी भी इस मामले में जेल जा चुका है। एजेंट जगदीश, बंटी व नरेंद्र उर्फ नंदू और सुरेंद्र गंगवार क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे लोगों का चुनाव करते हैं, जिनकी उम्र ज्यादा होती है या बीमार होते हैं। ऐसे व्यक्तियों का बासिद से कम आयु का फर्जी आधार बनाकर बैंक के जरिये प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का बीमा कराया जाता है। फिर उस व्यक्ति की मौत होने पर क्ले...