रुद्रपुर, जुलाई 7 -- किच्छा। पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो स्थानों से कुल 40 ली. कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते रविवार को एसआई मनोज कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ वार्ड 4 में किच्छा पब्लिक स्कूल के पास कच्ची शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 20 ली. कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र सुदेश कुमार निवासी बंडिया वार्ड 4 किच्छा बताया। वहीं एसआई बसंत प्रसाद ने पुलिस कर्मियों के साथ दरऊ रोड पर तीन पानी के निकट कच्ची शराब बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 20 ली. कच्ची शराब बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम राकेश पुत्र धनपाल निवासी मजरा मिलक किच्छा बताया। पुलिस ने आरोपियों...