लखीमपुरखीरी, जुलाई 29 -- पलिया कोतवाली क्षेत्र पटिहन के गांव अंबेडकर नगर में आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी की अगुवाई में टीम कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया गया। छापामार कार्रवाई में टीम ने चालिस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए करीब मौके पर एक हजार लीटर लहन नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें कि पलिया के गांव बसंतापुर, बसंतापुर कलां, छोटी पलिया धूसर, पतवारा, पटिहन, गजरौरा, देवीपुर, फुलवारियां, मुजहा, रानी पुरवा, इटैय्या गंगापुरवा, कोठिया, मलंगा, मकनपुर व सेमरीपुरवा में कच्ची शराब बेचने व बनाने का कार्य जोरों पर किया जाता है। जानकारी देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर प्रभात तिवारी ने बताया कि कच्ची कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...