मुरादाबाद, मई 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरुल्लापुर में कच्ची शराब की बिक्री रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और बाद में एसडीएम को ज्ञापन दिया। कच्ची शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरूल्लापुर की दर्जनों महिलाओं ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि गांव में बिक रही अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए एवं दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। महिलाओं ने आरोप लगाया कि शराब की वजह से ही हर घर में कलह रहती है। टीम बनाकर चेकिंग कर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में धर्मवती, रीना ,ज्योति आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...