बहराइच, दिसम्बर 18 -- तेजवापुर, संवाददाता। फखरपुर ब्लाक के बंधा मोड़ से जरौरापुल व बौंडी बस स्टेशन से सरस्वती शिशु मंदिर तक जाने वाली पक्की सड़क एकदम ध्वस्त हो चुकी है। बीच में बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं। गिट्टी उजड़ गयी हैं। जिससे स्कूली बच्चे समेत राहगीरों को निकलना मुश्किल हो गया है। बंधा मोड़ से जरौरापुल की दूरी लगभग एक किलोमीटर व बौंडी बस स्टेशन से सरस्वती शिशु मंदिर की दूरी लगभग 400 मीटर है। बौंडी बस स्टेशन से स्कूल तक वर्ष 2007-08 में पूर्व विधायक कृष्ण कुमार ओझा ने पक्की सड़क बनवाई थी। 18 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी। कुछ माह पूर्व में बंधा मोड़ के जरौरापुल तक नाम के लिए सड़क पर खानापूर्ति की गई थी। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय अरविन्द गुप्ता,मोहन लाल,कल्लू मिश्रा, निजाम राइनी,पिंटू म...