भभुआ, नवम्बर 13 -- भूमि अधिग्रहण नहीं किए जाने से सड़क निर्माण कार्य में हो रही है देर बोले भू-स्वामी, भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देकर काम कराएं अफसर (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के कैमूर स्तंभ से हवाई अड्डा मार्ग तक जानेवाली कच्ची सड़क बदहाल हो गई है। इस पथ से राह तय करने में लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि इस सड़क का निर्माण कराने की योजना पास की गई है। लेकिन, अभी तक इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। आमजनों को शहर से हवाई अड्डा जाने के लिए यह शॉटकर्ट रास्ता है। इसका निर्माण होने से शहर को एक अच्छी बाईपास सड़क मिल जाएगी। बताया गया है कि जिस जमीन से होकर सड़क निर्माण होना है, वह निजी है। भू-स्वामी का दावा करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रवि कुमार सिन्हा कहते हैं कि भूमि स्वामित्व को लेकर मामला न्यायालय तक पहुंचा था, ...