मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के आधा दर्जन केंद्रों पर शुक्रवार को रेलवे की डीएफसीसीआईएल के विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान कच्ची पक्की ऑनलाइन केंद्र पर कंप्यूटर के बार-बार हैंग होने पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि केंद्र में दो फ्लोर पर परीक्षार्थियों के बैठाने की व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षार्थी अपनी-अपनी सीट पर बैठे थे। दूसरे मंजिल पर बैठे परीक्षार्थियों का कंप्यूटर बार-बार हैंग हो रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत की, लेकिन सेंटर के कर्मी डांट-फटकार कर उनको बैठा दे रहे थे। इसे आक्रोशित परीक्षार्थियों ने परीक्षा हॉल में ही हंगामा शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और छात्रों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद परीक्षा शाम पांच बजे तक चली। परीक्षा सुबह...