मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बालश्रम के खिलाफ श्रम विभाग की टीम ने अभियान चलाकर मंगलवार को दो बच्चों को मुक्त कराया। श्रम अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा गठित टीम कच्ची-पक्की स्थित एक होटल में छापेमारी की। दोनों बच्चे वहां मजदूरी कर रहे थे। टीम का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मुशहरी सदर की पूजा कुमारी कर रही थी। टीम में मड़वन, औराई और कटरा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मौजूद थे। छापेमारी के दौरान मुक्त कराए गए दोनों बाल श्रमिकों को अल्पावधि के लिए बालगृह सिकंदरपुर में पहुंचाया। श्रम अधीक्षक ने बताया कि होटल संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...