मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कच्ची पक्की में एटीएम तोड़ने के मामले में पुलिस ने 34 मोबाइल नंबरों को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है। ये सभी नंबर घटना के समय कच्ची-पक्की में सक्रिय थे। इन नंबरों की जांच कर एटीएम काटने वाले गिरोह का सुराग ढूंढने की कोशिश है। घटना के वक्त 13 दिसंबर को तड़के 3.08 बजे से लेकर एटीएम काटकर गिरोह के भागने के समय 3.26 बजे के बीच टॉवर डंपिंग रिपोर्ट में 1500 से अधिक मोबाइल सक्रिय पाए गए थे। इसमें से पुलिस 34 नंबरों को संदिग्ध मानकर उसके धारकों का सत्यापन करा रही है। ये 34 मोबाइल नंबर घटना की रात के बाद या पहले इलाके में सक्रिय नहीं थे। इसलिए इन नंबरों को संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है। अब पुलिस टीम यह जांच कर रही है कि संदिग्ध मोबाइल नंबरों में किस-किस नंबर का अन्य जिले या राज्यों में ...