सीतापुर, अगस्त 13 -- सीतापुर, संवाददाता। महोली के एक गांव में सोमवार देर रात टीनशेड के नीचे सो रही मां और चार बेटियां दीवार ढहने से मलबे के नीचे दब गई। तेज आवाज होने से आस पड़ोस के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने मां व बेटियों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां मां व एक बेटी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो बच्ची का इलाज जारी है। ग्राम नन्हीं निवासी संदीप पांडेय पेशे से राजगीर मिस्त्री का काम करते है। बीती रात उनकी पत्नी 32 वर्षीय उर्मिला देवी अपने तीन बच्चों के साथ मिट्टी की दीवार पर रखे टीनशेड के नीचे सोई थी। तभी रात लगभग 12 बजे मिट्टी की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। घटना में टीनशेड के नीचे सो रही उर्मिला और उनके साथ सोई छह वर्षीय बेटी दिव्या, 10 वर्षीय प्रिय और 12 वर्षीय सौम्या भी दीवार की चपेट में आ गई। जबकि उर्मिला और दिव्या बुरी...