आगरा, सितम्बर 10 -- थाना क्षेत्र के गांव ढूढ़रा में सोमवार को बारिश के चलते कच्ची दीवार ढहने से चार बकरियां मर गईं। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुई हैं। गांव निवासी राधेश्याम पुत्र केदार के घर की दीवार कच्ची है। इस दीवार के सहारे वह टीन डालकर बकरियों का पालन करते थे। बारिश के चलते उनकी यह दीवार भरभराकर गिर गई। इसमें टिनशेड में बंधी लगभग 15 बकरियां दब गई। ग्रामीणों के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे और टीन व मलबा हटाकर बकरियों को बाहर निकाला। हादसे में चार बकरियां मौके पर ही मर गईं। ग्रामीणों ने बताया कि राधेश्याम का परिवार बकरियों पर ही आजीविका चलाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवज़ा दिलाया जाए। ताकि उनकी आजीविका पर आए संकट को कम किया जा सके। घटना की जानकारी राजस्व एवं पशु चिकित्सा विभाग को द...