सीतापुर, अगस्त 14 -- सिधौली। सिधौली क्षेत्र के गांव में सुबह दैनिक क्रिया कर रहे किशोर पर कच्ची दीवाल भरभराकर गिर पड़ी। घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम हरिहरपुर मजरा पटोरिया निवासी 15 वर्षीय रितुल पुत्र राजू बुधवार को सुबह करीब साढ़े सात बजे घर में कच्ची दीवार के पास बैठकर मंजन कर रहा था। तभी कच्ची दीवार भरभराकर कर उसके ऊपर गिर गई। जिसके मलबे में दबकर उसकी ही मौत हो गई। सूचना पाकर नायब तहसीलदार शशि बाला व क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच की। तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि नायब तहसीलदार व लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...