लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- पड़रिया, संवाददाता। भीरा थाना क्षेत्र में एक कच्ची दीवार गिरने व उसके नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीवार के नीचे दबने से उसकी मां का पैर टूटने के अलावा गम्भीर चोटें आई है। सूचना पर बिजुआ सीएचसी पहुंची भीरा पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल व मृतक का पंचनामा भरवाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल है। बताते हैं कि मृतक का अगले महीने फरवरी में युवक का तिलक व शादी होनी थी।घटना बिजुआ चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पकरिया सलिहा के मजरा सलिहा की है। जहां पर मंगलवार की सुबह कच्ची दीवार के किनारे मीना देवी पत्नी बनवारी गौतम अपने पुत्र 22 वर्षीय सरजीत गौतम के साथ बैठी थी। वहीं पति बनवारी किसी काम से पड़रिया तुला कस्बा की मार्केट गए हुए थे। तभी अचानक से कच्ची द...