लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- सिकंद्राबाद, संवाददाता। नीमगांव थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में सोमवार देर रात आग ताप रहे पांच लोगों पर कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में जख्मी एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि उसके बेटे समेत चार अन्य लोग घायल हैं। उनका इलाज जारी है। नीमगांव थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में बंशी लाल के घर के बाहर लोग आग ताप रहे थे। जिस जगह पर ले लोग बैठे थे, पास ही कच्ची दीवार खड़ी थी। देर रात आग ताप रहे लोगों पर अचानक भरभराकर गिर गई। जिससे पांचों गंभीर घायल हो गए। गांव में अफरातफरी मच गई। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालकर परिजन जिला अस्पताल ले गए। जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान 77 वर्षीय बंशीलाल की मौत हो गई। अन्य चार का इलाज जारी है। घायलों में बंशीलाल का बेटा विजय कुमार, पड़ोसी सुरजीत कुमार, निगम व सुनील देवी शामिल हैं। सभी की हालत ...