हरदोई, अगस्त 11 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में हरपालपुर क्षेत्र में अचानक कच्ची दीवार पलटने से मलबे में दबकर एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के अडरामऊ गांव निवासी फिरोज की 5 वर्षीय पुत्री अनम घर के अंदर कच्ची दीवार पर पड़े टीन शेड के नीचे खेल रही थी। तभी अचानक भरभराकर दीवार पलट गई। इसके मलबे के नीचे दबकर अनम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हालांकि परिजन उसे मलबे से बाहर निकाल कर आनन-फानन में हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी थी। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतम ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रह...