जौनपुर, अगस्त 9 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के चिलाई कठवतिया गांव में शुक्रवार की दोपहर बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरने से दबकर एक कालीन बुनकर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर कार्रवाई की। क्षेत्र के चिलाई(कठवतिया) गांव निवासी 62 वर्षीय लाल बहादुर शुक्रवार की दोपहर अपने कच्चे मकान में कालीन बुन रहे थे। इसी दौरान लगभग तीन बजे उनके कच्चे मकान की दीवार गिर गई। उसके मलबे में लाल बहादुर दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर पत्नी फूलपत्ती देवी ने शोर मचाना शुरू किया तो अगल बगल के लोग पहुंचकर मलबा हटाए। गंभीर रूप से घायल लाल बहादुर को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक लाल बहादुर के दो बेटे जितेंद्र और रोहित हैं। दोनों नौकरी के सिलसिले में गैर प्रांत में रहते हैं। अस्पताल से शव घर प...