हरदोई, जून 24 -- अतरौली। रुदौली गांव में मंगलवार दोपहर कच्ची दीवार के नीचे दबकर फेरी करके बर्फ बेचने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर रुदौली गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीप्रकाश भुर्जी मिश्राखेड़ा चौराहा से तिरपाल खरीदकर घर की कच्ची दीवार के पास बैठा था। वह पांच मीटर दूर खड़े गांव निवासी सोबरन से वार्ता कर रहा था। तभी करीब दो फीट मोटी दीवाल भरभराकर सिर पर गिर गई। इससे श्रीप्रकाश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। श्रीप्रकाश के परिवार में पत्नी बिट्टा देवी, पुत्री रीतू, सुनाली, दिव्यांशी, पूजा व पुत्र करन, अंश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार एजाज अहमद ने बताया कि घटना की जानकारी की गई है। प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने बताया कि मृतक के भाई नत्था की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए संडीला भेज दिया गया है।

हिंदी...