मुंगेर, नवम्बर 17 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड का हरिणमार और झौवाबहियार पंचायत आजादी के सात दशक बाद भी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है। आवागमन का सुगम मार्ग नहीं होने से दियारा वासियों को प्रखंड मुख्यालय बरियारपुर आने में करीब तीन घंटे लग जाते हैं। बिचली धार पर पुल नहीं बन पाने से दियारा क्षेत्र के लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। दियारा वासियों को नव निवार्चित विधायक कुमार प्रणय से उम्ममीद है कि, गंगा पार दियारा क्षेत्र की समस्या का समाधान करेंगे। बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार तथा झौवाबहियार पंचायत को मुख्यमार्ग से जोड़ने वाला बिचली धार पर बना पुल सितंबर 2024 में बाढ़ में ध्वस्त होने के बाद अबतक नहीं बन पाया है। लोग साल भर से पुल के बगल में बनाए गये कच्ची डायवर्जन से आवागमन कर रहे हैं। डायवर्जन से बड़े वाहनों का परिचालन बंद है। हरिणमा...