मधेपुरा, दिसम्बर 4 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड से निकलकर रघुनाथपुर पंचायत के रतनपट्टी महादलित टोला जाने वाली कच्ची सड़क से लोगों कोआवागमन में काफी परेशानी हो रही है। जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़क रहने से रतनपट्टी सहित अन्य जगहों से आवागमन करने वाले लोग परेशान है। वर्षो पूर्व इस सड़क में पंचायत मद से ईट सोलिंग हुआ था। जो वर्तमान में पूरी तरह जर्जर हो चुका है। कहीं कहीं पर ईंट नजर आते हैं। लगभग तीन साल पहले रतनपट्टी टोला से करीब 12 सौ फीट तक पंचायत समिति योजना मद से पीसीसी ढ़लाई सड़क बना है। बांकी बचे सड़क पर आज तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है। वर्तमान में मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 मुख्य मार्ग से रतनपट्टी जाने वाली सड़क लगभग 14 सौ फीट जर्जर व क्षतिग्रस्त है। जिस पर बेहतर सड़क निर्माण की जरूरत है। रतनपट्टी के ग्रामीण छब्बू ऋषि...