भभुआ, फरवरी 20 -- चारों तरफ बन गए मकान, घरों से निकलने वाला गंदा पानी फैल रहा आसपास बरसात में होता है जलजमाव, शहर के बीच में होने पर भी बाहर जाना मुश्किल (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के चकबंदी रोड से नगर परिषद कार्यालय की ओर जाने वाली लगभग आधा दर्जन छोटी-छोटी गलियां कच्ची हैं। यह कच्ची गलियां मोहल्ले की मुख्य गली से जुड़ती हैं। लेकिन, इन गलियों का पक्कीकरण नहीं किया जा रहा है। यहां जलनिकासी की भी सुविधा नहीं है। इस गली का गुरुवार को जो दृश्य दिखा, उससे लगा कि नगर परिषद के सफाई कर्मी इधर कई दिनों से झाड़ू लगाने नहीं आए हैं। पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से आमजनों को काफी दिक्कत हो रही है। लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाली तक नहीं पहुंच रहा है। फलत: नाली का गंदा पानी आसपास फैल रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशान...