भभुआ, फरवरी 19 -- गली एवं नाली का निर्माण नहीं होने से खाली जमीन में जमा होता है गंदा पानी लंबे समय तक गंदे पानी के जमा होने से आती है दुर्गंध, लोगों को होती है परेशानी (बोले भभुआ) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के कचहरी पथ से पुराना बाईपास तक का इलाका वार्ड दस में आता है। सदर अस्पताल से चकबंदी रोड जाने वाली सड़क में लगभग 60 फीसदी नए भवन बने हैं। ज्यादा संख्या में आवास निर्माण होने से आबादी घनी हो गई है। यहां के लोगों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं। मतदाता अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि भी चुनते हैं। नगर परिषद को होल्डिंग टैक्स भी देते हैं। फिर भी इस मुहल्ले में नप प्रशासन द्वारा गली-नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी आसपास की खाली जमीन में जमा हो रहा है। काफी दिनों तक गंदा पानी जमा होने से उसमें स...