देवरिया, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को कच्ची के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान 60 लीटर कच्ची बरामद की गई, वहीं भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। साथ ही चार कच्ची के कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को छितहीं बाजार स्थित ईंट भट्ठे पर कच्ची बनने व बिकने की शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। टीम के छापेमारी करते ही वहां भगदड़ मच गई। टीम ने चार कच्ची की भट्ठियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं 60 लीटर कच्ची बरामद की। जबकि 2 क्विंटल लहन को भी नष्ट कर दिया। टीम ने गवाला निषाद निवासी भालीचौर, रवि प्रकाश निवासी बटुलहीं, पप्पू कुमार निवासी छितही बाजार, बृजलाल निवासी मिश्रौलिया थाना कोतवाली रुद्रपुर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक...