भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने कहा कि श्रावणी मेला देश के महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक है। इसका देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार होना जाना चाहिए। सावन में यहां आने वाले श्रद्धालु और कांवरियों को सारी वाजिब सुविधाएं देने के लिए प्रशासन को सचेष्ठ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कच्ची कांवरिया सड़क पर पर्याप्त बालू और पानी भरा टैंकर रखें। वे शुक्रवार को समीक्षा भवन में भागलपुर और बांका जिला प्रशासन की रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे थे। सुरक्षा और सतर्कता को लेकर आयुक्त ने कहा कि ड्यूटी पर सभी अधिकारी अलर्ट रहें। उनके द्वारा किसी भी कॉल को तत्काल रिसीव किया जाए। आयुक्त शनिवार को सुल्तानगंज जाएंगे और कांवरिया पथ पर मौजूदा स्थिति से अवगत होंगे। बैठक में भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और ...