बांका, जुलाई 18 -- बांका। एक संवाददाता जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार श्रावणी मेले के दौरान कांवड़ियों के आगमन को देखते हुए स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत के स्वच्छता कर्मी दिन-रात मेहनत कर कांवड़िया पथ पर साफ-सफाई बनाए रखने में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कांवरिया पथ, सरकारी धर्मशाला, शिविर से निकलने वाले कचरे का निपटान,सफाई, और संक्रमण से बचाव के लिए ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव लगातार किया जा रहा है। स्वच्छता कर्मियों की यह सेवा न केवल श्रमिक भावना का प्रतीक है, बल्कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता भी दर्शाती है। इसी क्रम में निदेशक डीआरडीए श्रीनिवास द्वारा कटोरिया जिला नियंत्रण कक्ष से धौरी के बीच अलग अलग...