प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में माल लदे वाहनों के न आने के कारण उद्योगों का उत्पादन ठप हो गया है। ईस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनय टंडन, तरुण जग्गी, दिनेश कुंद्रा और उद्योगपति राजीव नय्यर ने मंगलवार को मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया। बोले कि जिलाधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद भी गाड़ियों की इंट्री नहीं मिली। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उद्योगमंत्री नंद गोपाल नंदी से इस प्रकरण को संज्ञान लेकर गाड़ियों की इंट्री दिलाने की मांग की है। उद्योगपतियों के अनुसार 25 जनवरी से शहर के बाहर 200 से अधिक बड़ी गाड़ियां फंसी हुई हैं, जिससे उद्योगों में कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हो गई है। जिला प्रशासन ने रात 10 बजे से सुबह तीन बजे तक गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति देने का आश्वासन दिया था,...