बिजनौर, दिसम्बर 4 -- धामपुर। ग्राम सरकड़ा चकराजमल में एक मकान भरभराकर गिर गया। गांव निवासी अलीजान का कच्चा मका गिर पड़ा। मकान गिरने से घर में रखा बेड, सोफा, सन्दूक, अनाज सहित अन्य कीमती सामान मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया। सूचना पर हलका लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना कर नुकसान का आकलन किया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को शासन से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया है। उधर तहसीलदार धनराज सिंह का कहना है कि जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...