कौशाम्बी, अगस्त 13 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद मंझनपुर तहसील क्षेत्र के गोराजू गांव में बुधवार सुबह बारिश से सीझा एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। इसके मलबे में दबकर गर्भवती गृहस्वामिनी, उसके पति, सास व बेटे समेत चार लोग जख्मी हो गए। मलबे से निकालकर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई है। गोराजू निवासी गुलाम पुत्र इदरीश स्थानीय चौराहे पर कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। माली हालत ठीक नहीं होने के कारण उसका मकान कच्चा बना हुआ था। बुधवार की सुबह वह दुकान जाने से पहले इसी मकान में परिवार के साथ बैठकर नाश्ता कर रहा था। तभी बारिश से सीझा मकान अचानक भरभराकर जमींदोज हो गया। गृहस्वामी 30 वर्षीय गुलाम, उसकी 52 वर्षीया मां शाहजहां, 28 वर्षीय गर्भवती पत्नी तबस्सुम व पांच साल का बेटा शहजाद इसके मलबे में दब गए। दुर्घटन...