सोनभद्र, अगस्त 30 -- दुद्धी। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के दुम्हान गांव में शुक्रवार की रात कच्चा घर गिरने से मकान मालिक सहित चार लोग दब गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। दुद्धी के दुम्हान गांव निवासी 26 वर्षीय सुनील कुमार भारती पुत्र राजेंद्र भारती का कच्चा घर शुक्रवार की रात अचानक भरभराकर गिर गया। इससे घर में सो रहे सुनील उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे उसी में दब गए। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। चारों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। वहीं डेढ़ माह का मासूम दबने के बाद कुछ देर के लिए बेहोश हो गया था। यह देख परिजनों की सांसें थम गईं, लेकिन मासूम के होश में आते ही सभी ने राहत की सांस ली। वहीं घर गिरने से उनकी गृहस्थी का सारा सामान दब गया। ग्रामीणों के सहयोग से ...