बांदा, अगस्त 8 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा के मोहल्ला खेरेपर में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक कच्चा मकान अचानक ढह गया। हादसे में मकान के अंदर लेटे तीन लोग मलबे में दब गए। चीखपुकार सुनकर दौड़े पड़ोसियों और पुलिस ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के अंदर तीनों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सीएचसी जसपुरा से जिला अस्पताल रेफर किया गया। खेरेपर निवासी 65 वर्षीय अनुरुद्ध सिंह, उनका 14 वर्षीय नाती नैतिक पुत्र शिवप्रकाश और 50 वर्षीय साला शिवमंगल सिंह (50) निवासी बेलगांव कच्चे मकान के अंदर लेटे थे, तभी मकान अचानक ढह गया। तीनों उसके मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान चलाया। पड़ोसियों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस से उन्हें सीएचसी जसपुरा पहुंचा...