गंगापार, अगस्त 10 -- एक सप्ताह से लगातार बारिश के बाद रविवार को तेज धूप निकल आयी है। लेकिन बारिश से भीगे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। मऊआइमा के ग्राम किरांव डिहवा निवासी हरिश्चंद्र सरोज पुत्र द्वारिका का कच्चा मकान बारिश से गिर पड़ा । परिवार पन्नी डाल कर गुजर बसर कर रहा है। बताया गया है कि हरिश्चंद्र आंख से दिव्यांग है। वह कुछ नहीं कर पाते हैं। परिवार किसी तरह जीवन यापन हो रहा है। परिजनों ने प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है। इसके पहले ग्राम घीनपुर में तुलसीराम तथा ग्राम गंसियारी निवासी सीता देवी और अजय कुमार का कच्चा मकान ध्वस्त हो चुका है। बेघरों ने शासन प्रशासन से सीएम या प्रधानमंत्री आवास देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...