गौरीगंज, अगस्त 6 -- अमेठी। संवाददाता बीते मंगलवार को रात हुई रिमझिम बरसात के बीच अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ककवा गांव में एक ग्रामीण का कच्चा घर गिर पड़ा। जिसके मलवे में दबकर तीन साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। उसका उसका आठ साल का भाई घायल हो गया। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मासूम बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मंगलवार की रात क्षेत्र में रिमझिम बरसात हो रही थी। इसी बारिश के दौरान ककवा गांव में हरिकेश का कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। दीवार के पास लेटे उसके दो बेटे तीन वर्षीय युग और आठ वर्षीय सुमित मलवे में दब गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मलवा हटाकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। परिजन दोनों बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने युग को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरिकेश का इलाज जिला अस्पताल में चल र...