उन्नाव, अगस्त 28 -- हिलौली। लगातार हो रही बारिश से मंगलवार रात कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। कोठरी में बंधी नौ बकरियों में दो की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। उसके बाद मौके पर पहुंचे लेखपाल ने रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मौरावां थाना क्षेत्र के भवानीगंज गांव के रहने वाले लाल मोहम्मद का बेटा सलीम अपने परिवार को लेकर एक कच्चे मकान में रहता था। कई बार आवास के लिए आवेदन भी कर चुका है। लेकिन अभी तक उसको एक आवास मुहैय्या नही कराया गया है। बीते दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मंगलवार रात उसका मकान भरभरा कर कर गिर गया। सलीम अपने परिवार के साथ बगल में रखी टीन के नीचे सो रहे थे। कच्चे मकान में 9 बकरियां बंधी थी। मकान गिरने के बाद सलीम जोर जोर से चिल्लाने लगा। उसके बाद आसपास के लोग आकर मलबा हटाया ...