गंगापार, अगस्त 24 -- इलाके के सिसवा में कच्चा घर गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि पति को मामूली चोटें आईं। मऊआइमा थाना क्षेत्र के सिसवा में बुजुर्ग दंपती मंजउका देवी व कन्हई लाल कच्चे मकान में सो रहे थे कि लगातार बरसात के कारण बीती रात कच्चा मकान गिर गया। जिससे बुजुर्ग दंपती मलबे के अंदर दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में 60 वर्षीय मंजउका की मौत हो गई। जबकि पति कन्हई को मामूली चोटें आईं। घटना मामले को लेकर कोहराम मचा हुआ है। मंजउका के तीन पुत्र सुरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अरविंद तथा चार बेटियां हैं। जिसमें सबसे छोटा पुत्र अरविंद अविवाहित है तथा शेष का विवाह हो चुका है। वहीं सबसे बड़ा बेटा सुरेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य ह...