गंगापार, जुलाई 17 -- मेजा थाना क्षेत्र के उंचडीह सोनार का तारा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी राम बहादुर भारतीय की दो बेटियां 20 वर्षीय अर्चना और 17 वर्षीय वंदना घर के बगल स्थित हैंडपंप पर कपड़े धो रही थीं, तभी अचानक पास में स्थित इल्ला भारतीय का कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। मकान का मलबा दोनों किशोरियों पर आ गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है, हालत को नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दे दी गई है। हादसे से गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...