चंदौली, अगस्त 19 -- चंदौली। जिले के सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने नौगढ़ में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। जहां नौगढ़ के बरबसपुर गांव में बरसात से कच्चा मकान गिर जाने के मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल पर रुपये की मांग करने का आरोप प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगाया। वहीं आरक्षित वन भूमि में कर्मनाशा नदी के किनारे बसे चिरवाटांड़ बस्ती की महिलाओं ने संपर्क मार्ग पर बिजली, स्कूल, हैण्ड पम्प स्थापित करने के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग किया। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर सभी पांचों तहसीलों में कुल 257 फरियादियों ने शिकायती पत्र देते हुए गुहार लगाई। इसमें 20 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकार...