मोतिहारी, अगस्त 13 -- नगर निगम के भितहां अनुसूचित जाति बस्ती के अधिकतर परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। अधिकतर लोग कच्चे घरों में रहते हैं, जो उन्हें मौसम की मार और असुरक्षा से बचा पाने में असमर्थ हैं। शहरी आवास योजना, जो गरीबों को पक्का घर मुहैया कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, भितहां दलित बस्ती के निवासियों के लिए मृगतृष्णा साबित हो रही है। रामाज्ञा राम, चुल्हाई राम, हरेन्द्र राम, करीमन राम व सत्यनारायण राम बताते हैं कि कुछ लोगों को छोड़कर बस्ती के अधिकतर दलित परिवारों को अबतक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। बस्ती के अधिकतर लोग आज भी कच्चे मकानों में रहते हैं। झोपड़ी और खपरैल के मकान न केवल कमजोर होते हैं, बल्कि इनमें रहने वाले लोग गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। तेज हवा और बारिश में इन मकानों क...