बलिया, मार्च 6 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा व सरयू नदी के आसपास के इलाकों में गैस व कच्चा तेल मिलने की प्रबल संभावनाओं के बीच इंडियन ऑयल लिमिटेड से सम्बद्ध अल्फा जियो कम्पनी ने क्षेत्र में भी सर्वे शुरू कर दिया है। पिछले वर्ष हुई जांच के बाद जो डाटा मिल रहा है, उससे कम्पनी की उम्मीद काफी बढ़ गयी है। फिलहाल कम्पनी तहसील क्षेत्र के श्रीकांतपुर मौजा के हनुमानगंज गांव के सामने कच्चा तेल व गैस के लिए सर्वे कर रही है। इसके लिए बोरिंग किया जा रहा है। पाइप आदि लगाकर जांच की जा रही है। इसमें कम से कम पांच दिन लगने की संभावना है। अल्फा जिओ कंपनी के क्रॉप इंचार्ज कमल परासर व शार्ट फायर मैन भीम सिंह ने बताया कि इंडियन आयल लिमिटेड ने अल्फा जिओ कंपनी को सर्वे के लिए आदेशित किया है। जांच प्रक्रिया में 80 से 90 फीट की गहराई में बोरिंग की जाती है। उ...