पिथौरागढ़, जनवरी 15 -- पिथौरागढ़। नगर में रेडक्रास के संरक्षक व स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी बाबा के 42 वर्ष पूर्ण होने पर लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. तारा सिंह के नेतृत्व में लोग‌ जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे। इस दौरान बारी-बारी से कृष्ण नगरकोटी, बबिता पुनेठा, तुषार पुनेठा, डॉ. नीरज चन्द्र जोशी, आदित्य सौन, कमल कोश्यारी, निकुंज बोरा, अनुज पंगरिय, कनिका, नेहा, राखी नौ लोगों ने रक्त का दान किया। डॉ सिंह ने सभी रक्तदाताओं को च्यवनप्राश भेंट किया। सीएमओ डॉ. एसएस नबियाल ने सराहना की। इससे पूर्व कच्चाहारी बाबा को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। यहां रेडक्रास चेयरमैन एमसी पन्त, भगवान सिंह, राकेश धामी, जर्नादन पुनेठा, शीला नागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...